कुछ ज्ञात कुछ अज्ञात
लगता है कहाँ - कहाँ से बीत जायेगा जीवन
आजीवन खोजता ही रहूँगा अस्तित्व अपना
बोध होगा अपनत्व मेरी रिक्ति का
दुनिया को जब, तब मैं न होऊँगा
होगा मेरा अस्तित्व -
पर मैं अनभिज्ञ ही रहूँगा!!
******
नंगी जलाई लाशें, कफ़नों का करके सौदा,
अपना है या पराया, कुछ भी न तूने सोचा,
तू भी बनेगा मिट्टी, अंजाम यही है!
*****
ताण्डवी