नेता के आँसू
नेता के आँसू से ....
एक दिन अख़बारों में एक चौंका देनेवाली ख़बर छपी कि नगर में धड़ल्ले से नेताजी के नक़ली आँसू असली दामों में बेचे जा रहे हैं। इस समाचार से भूचाल-सा आ गया। श्रद्धालु जनता की आस्था पर यह करारी चोट थी। लोगों ने सरकार को चेतावनी दी कि नक़ली आँसुओं के विक्रेताओं को तुरंत गिरफ़्तार करें और कड़ी से कड़ी सज़ा दें। सरकार सक्रिय हुई मगर नतीजा शून्य रहा। लोगों