मेवामय यह देश हमारा
एक ख़ुशखबरी! स्वर्ग में शर्तिया देशभक्ति का टीका और ड्रॉप बन कर तैयार हो गए हैं। अभी अभी विश्वसनीय सूत्रों से पता चला है कि वहाँ के स्वास्थ्य मंत्री ने देशभक्ति टीकाकरण अभियान को हरी झंडी दिखा अपने देश को रवाना भी कर दिया है। सभी वोटरों से निवेदन है कि वे अपने-अपने प्रिय नेता को लेकर देशभक्ति टीकाकरण केंद्र पर अगले रविवार को पहुँच कर उन्हें देशभक्ति का टीका ज़रूर लगवाएँ, देशभक्ति के दो